यहां सड़कों पर पड़ी हैं लावारिस लाशें, शक्तिशाली देश का चीन ने कर दिया ऐसा हाल

हटके डेस्क: अमेरिका, जिसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कहा जाता है। इस देश ने पूरी दुनिया को अपने इशारों पर नचाया है। लेकिन आज इस देश में मौत का तांडव चल रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने अमेरिका में तबाही मचा दी है। अमेरिका में अभी तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 36  हजार से अधिक दर्ज हुई है। जबकि मौत का कुल आंकड़ा 9 हजार 6 सौ के पार है। इसमें सबसे ज्यादा मामले न्यूयॉर्क से सामने आए हैं। जहां 1 लाख 23 हजार संक्रमित लोगों में 4 हजार 1 सौ से सधिक की मौत हो गई है। न्यूयॉर्क की सड़कें मौत का जो वीभत्स नजारा दिखा रही है, वो रूह कंपाने वाला है। यहां सड़कों पर लाशें पड़ी दिखाई दे रही हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 1:50 PM / Updated: Apr 07 2020, 12:28 PM IST
110
यहां सड़कों पर पड़ी हैं लावारिस लाशें, शक्तिशाली देश का चीन ने कर दिया ऐसा हाल
सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो रूह कंपाने वाली हैं। यहां ब्रूकलिन के अस्पतालों में लाशों को रखने के लिए जगह की कमी हो गई है।
210
न्यूयॉर्क में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी। अब तो हालात ऐसे हो गए हैं अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है।
310
न्यूयॉर्क में मेडिकल टेंट्स बनाकर कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।
410
कोरोना से हुई मौतों का भी आंकड़ा यहां काफी ज्यादा है। अस्पतालों के मॉर्च्युरी में बॉडीज रखने के लिए जगह कम पड़ गई है।
510
ऐसे में हर तरफ ऑरेंज प्लास्टिक बैग्स में बंद बॉडीज फेंकी हुई नजर आ रही हैं।
610
सड़कों पर पड़ी लाशों की तस्वीर काफी भयावह है। ये तस्वीरें साफ़ दिखा रही है की यहां कोरोना ने कितना कोहराम मचाया है।
710
अस्पतालों में बॉडीज रखने के लिए जगह कम हो जाने के कारण अब यहां बड़े-बड़े ट्रकों में लाशें लोड की जा रही हैं।
810
एक ट्रक में 40 से 44 बॉडीज फ्रीजिंग पॉइंट पर रखी जा सकती हैं।
910
अमेरिका में ये और आने वाला हफ्ता अभी और तबाही मचाएगा। कहा जा रहा है कि इन दो हफ़्तों में यहां कोरोना के मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल देखा जाएगा।
1010
ऐसे में शायद ये देश अभी और बुरे हालात और दौर का सामना करेगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos