अकसर आपने कई गाड़ियां देखी होंगी, जिनकी नंबर प्लेट फैंसी होती है। यानी उन पर नंबरों को स्टाइल में लिखवाया जाता है। कुछ लोग नंबर प्लेट को अपनी आन-बान और शान का प्रतीक बना लेते हैं। इस पर वे अपनी जात-पात और अन्य तरह की बातें लिखवा लेते हैं। लेकिन ऐसा करना जुर्म है, यह कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए, तो सबको मालूम होता है। मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत नंबर प्लेट पर निर्धारित आकार के और व्हाइट प्लेट पर ब्लैक से ही नंबर लिखवाया जा सकता है। कमर्शियल व्हीकल्स के लिए यह प्लेट यलो होती है। साथ ही नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा और कुछ लिखवाना नियम विरुद्ध है। आइए आपको बताते हैं नंबर प्लेट के नियम-कानून...