यूरो फाइटर टाईफून
इस लडाकू विमान (Eurofighter Typhoon)को जर्मनी, इटली, ब्रिटेन और स्पेन ने मिलकर बनाया है, इसलिए इस विमान को यूरोपीय यूनियन भी कहा जाता है। यह हथियार ले जाने, दुश्मनों पर वार करने, दुश्मन देशों को चकमा देने में सक्षम है। इस विमान में खुद का राडार सिस्टम है।