अनुराग अग्रवाल, जो The Lancet and Financial Times Commission on Governing Health Futures के को-चेयरमेन भी हैं, ने कहा कि यूके में जैसा वायरस अभी देखने को मिल रहा है, जिसे A4 वेरियंट भी कहा जा रहा है, वो तो भारत में मई में ही खत्म हो गया था। ये साउथ ईस्ट एशिया से शुरू हुआ था। (तस्वीरें:गूगल से)