क्या वाकई चिकन खाने से फैलता है कोरोना वायरस, मार्केट में 10 रुपए किलो भी खरीदने को तैयार नहीं लोग

कोरोना वायरस के फैलने से सबसे ज्यादा असर पॉल्ट्री बिजनेस पर पड़ा है। लोग डर की वजह से नॉनवेज फूड कम खा रहे हैं। लोगों को लगता है कि नॉनवेज फूड से कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। इसलिए वे सावधानी बरत रहे हैं। नॉनवेज आइटम में सबसे ज्यादा लोग चिकन और अंडे खाना पसंद करते हैं। लेकिन कोरोना के चलते दुनिया के कई देशों में चिकन और अंडों की मांग में भारी गिरावट आई है। वैसे, यह अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है कि चिकन खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण होने का खतरा है। भारत में भी कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए यहां भी चिकन के मार्केट में मंदी छाई हुई है। भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहां करीब-करीब लोगों ने चिकन खाना बंद ही कर दिया है। महाराष्ट्र के कई शहरों में चिकन 10 रुपए किलो बिक रहा है, फिर भी लोग खरीद नहीं रहे हैं। भारी घाटे के कारण वहां पॉल्ट्री का बिजनेस करने वाले लोग सरकार से मुआवजा मांग रहे हैं और आंदोलन तक कर रहे हैं। देश के लगभग रह राज्य में पॉल्ट्री का व्यवसाय भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि चिकन खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता। लोगों के मन से डर निकालने के लिए पिछले दिनों गोरखपुर पॉल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने चिकन मेले का आयोजन किया, वहीं हैदराबाद में भी तेलांगना के मंत्रियों ने चिकन खा कर लोगों के मन से डर निकालने की कोशिश की है। तस्वीरों में देखें कोरोना वायरस का चिकन के बिजनेस पर कैसा असर पड़ा है।  

Manoj Jha | Published : Mar 16, 2020 9:48 AM IST

110
क्या वाकई चिकन खाने से फैलता है कोरोना वायरस, मार्केट में 10 रुपए किलो भी खरीदने को तैयार नहीं लोग
दुनिया भर में कोरोना वायरस के चलते पॉल्ट्री के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। पॉल्ट्री का बिजनेस करने वालों को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है।
210
करीब-करीब हर देश में लोग पॉल्ट्री प्रोडक्ट्स से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में, मुर्गों की मांग में भारी कमी आ गई है।
310
दड़बे में बंद कलगी वाले मुर्गे। एक समय इन मुर्गों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती थी। लेकिन अब इनके खरीददार मुश्किल से मिल रहे हैं।
410
चिकन खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता, यह बात लोगों तक पहुंचाने के लिए हैदराबाद में तेलंगाना के मंत्रियों ने चिकन पार्टी दी और वहां सबों ने चिकन खाया।
510
चीन के एक पॉल्ट्री फार्म में मुर्गे। वहां भी लोग चिकन खाना सुरक्षित नहीं मान रहे हैं और इससे परहेज कर रहे हैं।
610
चीन के एक शहर में मुर्गों को काट कर बेचने के लिए लटका कर रखा गया है, लेकिन इन्हें खरीदने वाले लोग काफी कम हैं।
710
एक पॉल्ट्री फार्म में दड़बों में रखे गए मुर्गे। इनकी मांग में भारी कमी आई है। इससे चिकन का कारोबार करने वाले लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है।
810
एक समय था कि मुर्गे देखते-देखते बिक जाते थे। इन्हें खरीदने के लिए दुकानों पर ग्राहकों की लंबी लाइनें लगा करती थीं। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अभी इन मुर्गों की जान बची हुई है।
910
चीन के एक बड़े पॉल्ट्री फार्म में बड़ी संख्या में मुर्गे दिखाई पड़ रहे हैं। एक तो इनकी बिक्री नहीं हो पा रही है, वहीं इनके खान-पान और देख-रेख पर फार्म के मालिकों को भारी खर्च करना पड़ रहा है।
1010
इस तस्वीर को देख कर समझा जा सकता है कि मुर्गों का व्यापार कोरोना वायरस की वजह से कितनी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह तस्वीर चीन के एक पॉल्ट्री फार्म की है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos