कोरोना वायरस के फैलने से सबसे ज्यादा असर पॉल्ट्री बिजनेस पर पड़ा है। लोग डर की वजह से नॉनवेज फूड कम खा रहे हैं। लोगों को लगता है कि नॉनवेज फूड से कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। इसलिए वे सावधानी बरत रहे हैं। नॉनवेज आइटम में सबसे ज्यादा लोग चिकन और अंडे खाना पसंद करते हैं। लेकिन कोरोना के चलते दुनिया के कई देशों में चिकन और अंडों की मांग में भारी गिरावट आई है। वैसे, यह अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है कि चिकन खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण होने का खतरा है। भारत में भी कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए यहां भी चिकन के मार्केट में मंदी छाई हुई है। भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहां करीब-करीब लोगों ने चिकन खाना बंद ही कर दिया है। महाराष्ट्र के कई शहरों में चिकन 10 रुपए किलो बिक रहा है, फिर भी लोग खरीद नहीं रहे हैं। भारी घाटे के कारण वहां पॉल्ट्री का बिजनेस करने वाले लोग सरकार से मुआवजा मांग रहे हैं और आंदोलन तक कर रहे हैं। देश के लगभग रह राज्य में पॉल्ट्री का व्यवसाय भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि चिकन खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता। लोगों के मन से डर निकालने के लिए पिछले दिनों गोरखपुर पॉल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने चिकन मेले का आयोजन किया, वहीं हैदराबाद में भी तेलांगना के मंत्रियों ने चिकन खा कर लोगों के मन से डर निकालने की कोशिश की है। तस्वीरों में देखें कोरोना वायरस का चिकन के बिजनेस पर कैसा असर पड़ा है।