एयरपोर्ट पर चूहे के मांस के साथ पकड़ा गया शख्स, कहा, मैं कोरोनावायरस से मरूंगा तो सबको फैलाऊंगा

Published : Feb 10, 2020, 02:16 PM IST

चीन: दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर फैल रहा है। डॉक्टर्स इस वायरस का तोड़ ढूंढने में जुटे हैं। चीन की सरकार इस वायरस का प्रकोप कम करने में जुटी है। लेकिन इस देश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग खुद इस वायरस को फैलाने की कोशिश करते दिखे। कहीं वायरस से संक्रमित लोग दूसरों पर थूकते नजर आए तो कहीं अपने संक्रमण की बात छिपाकर दूसरों को भी इंफेक्ट किया। अब चीन के वुहान एयरपोर्ट में एक शख्स चूहे के मांस के साथ पकड़ा गया। ये मांस कोरोनावायरस से इन्फेक्टेड था।

PREV
18
एयरपोर्ट पर चूहे के मांस के साथ पकड़ा गया शख्स, कहा, मैं कोरोनावायरस से मरूंगा तो सबको फैलाऊंगा
चीन की वेबसाइट्स में ऐसे कई मामले सामने आए, जिसमे लोग इस वायरस को दूसरों तक फैलाते नजर आ रहे हैं।
28
चीन में कोरोनावायरस बहुत तेजी से फ़ैल रही है। अब तो इसने दुनिया में कई देशों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
38
हाल ही में चीन के वुहान एयरपोर्ट में एक शख्स को अजीबोगरीब चीज के साथ पकड़ा गया।
48
जब उसके बैग की जांच की गई तो उसमे से 780 ग्राम चूहे का मांस मिला। इसे सूखा दिया गया था
58
दरअसल, जबसे चीन में कोरोना वायरस का आतंक फैला है, तबसे वहां मांस की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
68
ऐसे में ये शख्स चूहे के मांस को इस तरह मलेशिया ले जा रहा था। लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
78
जांच में शख्स के पास मीट ले जाने को लेकर कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिली। इसके बाद शख्स को अरेस्ट कर लिया गया।
88
इतना ही नहीं इस दौरान एयरपोर्ट से 60 किलो आम भी जब्त हुए। इसे भी बिना किसी परमिट के स्मगल किया जा रहा था।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories