सर रिचर्ड डार्लोवे ने 1999 से 2004 तक MI6 को लीड किया है। उन्होंने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया, उसे संत जॉर्ज हॉस्पिटल के एक्सपर्ट वायरोलॉजिस्ट ने तैयार किया है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस वायरस के वैक्सीन को बनाने में देर इसलिए हो रही है कि लोगों ने इस वायरस की असलियत समझी ही नहीं है।