कपल की सबसे बड़ी बेटी की उम्र 6 साल है। ये क्रिस्टीना की औलाद है, जो 17 की उम्र में पैदा हुई थी। इसके बाद क्रिस्टीना और उनके पति ने सरोगेसी अपनाई। सरोगेट बच्चे क्रिस्टीना और मेट के स्पर्म्स को फ्यूज कर सरोगेट मदर के गर्भ में डाले जाते हैं। इससे इन किराए की माओं का आगे बच्चे पर कोई हक़ नहीं रहता।