कोरोना से लड़ रहे बेटे को वीडियो कॉल पर देखती रही मां, तड़पते बच्चे को देख मांगी दुआ- या तो ठीक करो या दे दो मौत

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचा रखा है। इससे संक्रमितों की संख्या अब 37 लाख 27 हजार को पार कर चुकी है, जबकि मौत का आंकड़ा भी 2 लाख 58 हजार पार कर गया है। खासकर अमेरिका में इस वायरस ने भारी तबाही मचाई है। न्यूयॉर्क तो लाशों के ढेर में बदल गया है। सोशल मीडिया पर यहां रहने वाली एक मां ने अपने 8 साल के बेटे की तस्वीर शेयर की, जो अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहा है। ये मासूम कोरोना की वजह से साँस नहीं ले पा रहा और तड़पता दिखा। घरवालों ने उससे कई हफ़्तों के बाद वीडियो कॉल पर  चाही। लेकिन वो सिर्फ टकटकी लगाए देखता रहा। अपने बेटे की तकलीफ देख मां ने बस यही कह पाई कि या तो उसका बेटा ठीक हो जाए या भगवान उसे मुक्ति दे। ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जो कोरोना के कारण बच्चों को हो रही तकलीफ साफ़ दिखा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 5:48 AM IST / Updated: May 06 2020, 01:48 PM IST

19
कोरोना से लड़ रहे बेटे को वीडियो कॉल पर देखती रही मां, तड़पते बच्चे को देख मांगी दुआ- या तो ठीक करो या दे दो मौत

न्यूयॉर्क में रहने वाले 8 साल के जेडेन हार्डवेर को 29 अप्रैल को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। उससे पहले 5 दिन तक जेडेन को तेज बुखार और डायरिया था। 

29

शुरुआत में डॉक्टर्स समझ नहीं पाए। उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उसे वेंटिलेटर पर लाया गया। टेस्ट्स में पता चला कि कोरोना के कारण उसके शरीर के कई ऑर्गन काम करना बंद कर चुके हैं।  

39

जेडेन की मां वायरस की वजह से अपने बेटे के नजदीक नहीं जा सकती। जब जेडेन को वेंटिलेटर से हटाया गया, तो उसके पेरेंट्स ने उससे वीडियो कॉल पर बातचीत करनी चाही। लेकिन वो बात नहीं कर पाया। 

49

अपने बेटे को इस तरह तड़पते देख मां रो पड़ी। उसके होंठ और चेहरा दोनों नीला पड़ गया है। सांस लेने में उससे काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा। 

59

जेडेन की मां ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और लोगों को बच्चों में कोरोना के लक्षण समय रहते पकड़ने की अपील की। 
 

69

जेडेन की मां ने बताया कि उन्हें पहले लगा था कि जेडेन को नॉर्मल फ्लू है। उसकी आंखें लाल हो गई थीं।  
 

79

जब पांच दिन बाद भी उसका बुखार नहीं उतरा तो उन्होंने गौर किया कि जेडेन के हाथ और गर्दन टेढ़े लग रहे हैं। इसके बाद पेरेंट्स ने घबराकर उसे अस्पताल पहुंचाया। 

89

जेडेन ले पिता ने भी लोगों से कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि  बच्चे कोरोना से सुरक्षित हैं। लेकिन ऐसा है नहीं। उनका बेटा काफी तकलीफ में है। और कोई भी पिता अपने बच्चे को इतनी तकलीफ में नहीं देख सकता। 

99

न्यूयॉर्क में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 3 लाख 19 हजार मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 19 हजार 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos