हटके डेस्क: दुनिया अभी कोरोना से जंग लड़ ही रही है। इस वायरस ने दुनिया को कब्र के ढेर में बदल दिया है। सबसे मुश्किल की बात तो ये है कि वायरस का कोई इलाज अभी तक नहीं मिला है। कई देशों ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की दवा बना ली है लकिन अभी तक निश्चित तौर पर किसी देश ने इसकी घोषणा नहीं की है। इस बीच अब नासा ने डेली स्टार ऑनलाइन को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वो मंगल ग्रह से कुछ सैंपल्स ला रहे हैं। और इस बात के पुरे चान्सेस हैं कि इस सैंपल से पृथ्वी पर खतरनाक महामारी फ़ैल जाएगी। साथ ही उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि ये महामारी कोरोना से भी कई गुना ज्यादा खतरनाक होगी...
नासा ने ऐलान किया है कि वो मंगल ग्रह से सैम्पल्स पृथ्वी पर लाने वाला है। इस सैंपल में खतरनाक पैथागोंस हो सकते हैं।
210
इन पैथागोंस से पृथ्वी पर खतरनाक महामारी फैलने के पूरे चांसेस हैं। इस इंटरव्यू के बाद पुरे दुनिया में हड़कंप मच गया है।
310
यूनिवर्सिटी ऑफ़ बकिंघम के डॉ बैरी डीग्रेगोरिओ ने नासा से रिक्वेस्ट की है कि वो मंगल के इस सैंपल की जांच चाँद पर कर ले। क्यूंकि अगर पैथागोंस पृथ्वी पर आए, तो उस महामारी का असर रोक पाना नामुमकिन होगा।
410
उन्होंने कहा कि अगर सैंपल को पृथ्वी पर लाया गया तो चाहे जितनी सुरक्षा की जाए, अगर गलती से उसका एक कण भी फैला तो वो वायरस इतनी तेजी से फैलेगा जिसे रोक पाना मुश्किल नहीं नामुमकिन होगा।
510
डॉ बैरी डीग्रेगोरिओ ने आगे कहा कि वो महामारी कोरोना को बौना बना देगी। ये तो उसके आगे कुछ भी नहीं है। मंगल ग्रह से जो तबाही नासा पृथ्वी पर आने वाली है वो इससे लाख गुना ज्यादा खतरनाक है।
610
लेकिन अमेरिकी एजेंसी ने डॉ के इस सुझाव को दरकिनार कर दिया है। नासा ने साफ़ ऐलान कर दिया है कि मंगल का सैंपल पृथ्वी पर ही आएगा।
710
नासा ने बताया कि उनके अपने सेफ्टी नॉर्म्स हैं। उनके तहत हर सावधानी बरती जाएगी। अगर किस्मत खराब रहेगी, तब ही सैंपल से तबाही मचने के आसार हैं।
810
नासा का कहना है कि वो उन सैंपल्स की जांच स्टेट ऑफ़ द आर्ट लैबोरेटरीज में करेंगे। जहां सभी तरह के इक्विपमेंट्स और सेफ्टी मेजर्स का पालन किया जाएगा।
910
नासा के प्लान के मुताबिक, 2030 में इंसान को मार्स पर यानी मंगल ग्रह पर भेजा जाएगा। जहां से साइंटिस्ट सैंपल इक्कठा कर ले आएंगे।
1010
डॉ बैरी डीग्रेगोरिओ की मानें तो उनका कहना है कि नासा लोगों से काफी कुछ छिपाता है। उन्हें ऐसा लगता है कि मार्स पर जीवन का पता काफी पहले चल चुका है। लेकिन नासा ने इसका खुलासा नहीं किया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News