कोरोना वायरस के मरीजों को मौत दे रहा पाकिस्तान, टेंट में इस हाल में रहने को हैं मजबूर

कोरोना वायरस का खतरा अब पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है। चीन, जापान, साउथ कोरिया, ईरान और भारत समेत दूसरे एशियाई देशों के अलावा यूरोप और अमेरिका में भी कोरोना ने जिंदगी की रफ्तार पर रोक लगा दी है। सभी देश अपने-अपने तरीके से इस खतरनाक वायरस से जूझने में लगे हैं, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोरोना का असर सबसे ज्यादा है। सोमवार को वहां कोरोना के 50 नए मामले सामने आए, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 120 हो गई है। पाकिस्तान में कोरोना से खतरा इसलिए ज्यादा है कि वहां सेनिटेशन की व्यवस्था काफी खराब है और अस्पतालों की हालत भी अच्छी नहीं है। जहां दूसरे देशों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखा जाता है, पाकिस्तान में बहुत से लोग गंदगी के ढेर के पास टेंटों में रहने को मजबूर हैं। बहरहाल, पाकिस्तान की सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए उच्च स्तरीय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। इसमें कोरोना से निपटने के लिए कई कदम उठाने के फैसले लिए गए। लेकिन पाकिस्तान की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए वहां कोरोना ज्यादा कहर बरपा सकता है, इसमें दो राय नहीं है। वैसे, सरकार ने लोगों के एक जगह जुटने और मस्जिदों में भीड़ लगाने पर रोक लगा दी है। वहां के ज्यादातर शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है। तस्वीरों में देखें कोरोना से पाकिस्तान में कैसी स्थिति पैदा हो गई है।   
 

Manoj Jha | Published : Mar 17, 2020 10:23 AM IST
110
कोरोना वायरस के मरीजों को मौत दे रहा पाकिस्तान, टेंट में इस हाल में रहने को हैं मजबूर
पाकिस्तान में गंदगी के ढेर के पास टेंटो में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में, इस वायरस पर नियंत्रण कर पाना बहुत आसान नहीं है।
210
टेंटों में रह रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए खाना ले जाते लोग। खुले में गंदगी ज्यादा होती है और इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है।
310
एक दरगाह के पास सड़क पर खड़े लोग मन्नत मांगते हुए। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग समूह में धार्मिक स्थलों पर कम ही जा रहे हैं।
410
पाकिस्तान सरकार ने ईरान और अफगानिस्तान से लगती सीमाएं बंद कर दी है। धार्मिक स्थलों पर भी लोगों को ज्यादा संख्या में जुटने से मना किया गया है।
510
कोरोना के खतरे को देखते हुए पेशावर म्यूजियम को दो हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान में निजी और सरकारी अस्पतालों का ढांचा बहुत कमजोर है, इसलिए कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने में उसे दिक्कतें ज्यादा आएंगी।
610
एक शख्स की जांच करते हेल्थ वर्कर्स। पाकिस्तान में कोरोना वायरस की जांच-पड़ताल की सुविधा ज्यादा नहीं है।
710
सिंध प्रांत में कोरोना के काफी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया था। बाद में कुछ लोगों को वायरस से मुक्त पाए जाने पर छुट्टी भी दे दी गई।
810
कोरोना वायरस की जांच के लिए काफी लोग जुटते हैं। यहां काफी लोग एक रेलवे स्टेशन पर मास्क लगाए दिख रहे हैं। पाकिस्तान में छोटे शहरों में अच्छे अस्पतालों की बेहद कमी है।
910
एक सीमावर्ती स्थल पर टेंट लगा कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को रखा गया है। यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी होती है।
1010
पाकिस्तान के एक एयरपोर्ट पर यात्री की स्वास्थ्य जांच करते डॉक्टर। जिस तरह से पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, वहां इसका खौफ भी बढ़ता जा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos