हटके डेस्क: दिवाली की रोनक पूरे देश में देखने को मिल रही है। कई दिनों से ही लोग घरों की साफ़-सफाई में जुट जाते हैं। धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली और फिर दिवाली का त्योहार आता है। लगभग देश के हर कोने में ही दिवाली की धूम देखने को मिलती है। हर राज्य में इसे मनाने के तरीकों में बदलाव आ जाता है लेकिन मूल एक ही है। लेकिन क्या आप जानते कि भारत में कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां दिवाली नहीं मनाई जाती। जी हां, यहां दिवाली की कोई रोनक नहीं होती। ना पूजा-पाठ होती है ना ही कोई धूम। आइये आपको बताते हैं किन जगहों पर दिवाली फीकी होती है।