किसी के अंडरवियर में निकला बिच्छू तो किसी ने फाड़ दिया नोटों से भरा लिफाफा, देखें BadLuck के बादशाहों की Photo

Published : Feb 26, 2021, 12:07 PM IST

हटके डेस्क : कहते है ना कि हर दिन एक जैसा नहीं होता। किसी दिन आपके साथ सब कुछ अच्छा होता है, तो कभी-कभी कोई दिन बहुत बुरा जाता है। जिसे हम सामान्य भाषा में गुड डे (Good Day) या बैड डे (Bad Day) कहते हैं। ऐसा लगता है कि बुरा दिन होने पर एक के बाद एक चीजें गलत होती जाती है। कुछ ऐसी ही बैड डे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें किसी के अंडरवियर से बिच्छू निकला, तो किसी ने नोटों से भरा लिफाफा ही फाड़ दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं बैड लक के बेताज बादशाहों की कुछ ऐसी ही तस्वीरें (bad luck photo)...

PREV
110
किसी के अंडरवियर में निकला बिच्छू तो किसी ने फाड़ दिया नोटों से भरा लिफाफा,  देखें BadLuck के बादशाहों की Photo

दुनिया भर के लोग सोशल मीडिया पर उनके दिन के सबसे बुरे पल को दिखाने वाली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक महिला ने फोटो पोस्ट की, इसमें बालों को डाय करते समय उसके दस्ताने के अंदर रंग चला गया और उसकी उंगली इस तरह से रंगीन हो गई।

210

एक ड्राइवर ने अपनी कार की ऐसी फोटो शेयर की, जिसमें किसी ने उसकी कार की छत को काट दिया था और बारिश का पानी उसकी गाड़ी में भर गया था। उसी दिन उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

310

ये तस्वीर तो वाकई गजब है, जब एक व्यक्ति ने अपने अंडरवियर को बिना देखें उसे पहने की कोशिश की। बाद में उसे पता चला की उसकी अंडरवियर में बिच्छू था।

410

सुबह 5 बजे जब जोरदार आवाज आए और आप डर के जाग जाओ, तो कैसे लगता है? इस फोटो को शेयर कर बताया कि जब सुबह 5 बजे बाथरूम का कैबिनेट टूट जाता है, तो वो बैड लक होता है।

510

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय ऐसा कई लोगों के साथ हो जाता है, जब आप सर्फ डालते हो और वह बाढ़ की तरह बाहर निकल जाता है।

610

एक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने अपना नया ग्लास टॉप स्टोव लगाया था, लेकिन उसके बाद ही किचन की अलमारी उसके ऊपर गिर गई और स्टोव का हाल ऐसा हो गया।

710

इस यात्री ने अपनी फ्लाइट में एक विंडो सीट के लिए एक्सट्रा पैसे दिए थे। लेकिन उसे ये सीट मिलना किसी बैडलक से कम नहीं है।

810

इस महाशय ने जो किया, वो अक्सर हमसे भी हो जाता है। ये बाहर जाने से पहले धीमी आंच पर कुकर रखकर चला गया, ताकि आने के बाद उसे तैयार खाना मिल जाए। लेकिन सॉकेट में प्लग लगाने ही भूल गया और बिचारे को भूखा रहना पड़ा।

910

जब आप नींद में हो, तो ऐसा होना लाजमी है। इस इंसान ने भी सीधा समझकर उल्टे ग्लास में ही मिल्क शेक डाल दिया।

1010

इस कंपनी के बॉस ने तो अपना ही नुकसान करवा लिया। बिना लिफाफा चैक किए पैसों से भरे लिफाफे को श्रेडर मशीन में डालकर उसकी हालत ऐसी कर दी।

Recommended Stories