लॉकडाउन में गरीबी ने किया इतना मजबूर, 1 हजार रु में अपने ही बच्चों के पोर्न वीडियो बेच रहे मां-बाप

हटके डेस्क: दुनिया ने शायद कभी ऐसा सोचा था कि उन्हें ऐसा एक वक्त देखने को मिलेगा जब लोग तरक्की के बारे में सोचने की जगह जान बचाने के बारे में सोचेंगे। इसके लिए उन्हें अपनी जिंदगी घर की चारदीवारी में बंद करनी पड़ेगी। कोरोना की वजह से दुनिया के कई देश लॉकडाउन किये गए। इस वजह से दुकानें बंद हैं। कई लोगों की नौकरी जा चुकी है। अब गरीबी में फिलीपीन्स में एक नए अपराध ने सिर उठाया है। यहां अब पैसों के लिए माता- पिता अपने बच्चों की अश्लील फिल्में बनाकर उसे हजार रुपए में बेच रहे हैं। इस मामले का खुलासा होने के बाद दुनिया के होश उड़ गए हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2020 1:19 PM / Updated: Jun 11 2020, 03:33 PM IST
110
लॉकडाउन में गरीबी ने किया इतना मजबूर, 1 हजार रु में अपने ही बच्चों के  पोर्न वीडियो बेच रहे मां-बाप

फिलीपीन्स में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में बच्चों के साथ ऑनलाइन  सेक्स अब्यूज के मामलों में तेजी से बढ़त देखने को मिली है। ये बिजनेस यहां तेजी से बढ़ रहा है। 

210

फिलीपींस में चल रहे इस बिजनेस का बड़ा हिस्सा यूके से फंड हो रहा है। छोटे-मासूम बच्चों को घर में ही शारीरिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा है। इसके बाद इसका वीडियो बना कर ऑनलाइन बेचा जा रहा है। 

310

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज सामने आए जिसमें बच्चों को अश्लील हरकतें करते देखा गया। इन वीडियोज को किसी और ने नहीं, उनके पेरेंट्स ने ही रिकॉर्ड किया। 
 

410

वीडियोज को पेरेंट्स मात्र एक हजार रूपये में ऑनलाइन बेच रहे हैं। ऐसा मां-बाप गरीबी में कर रहे हैं। ऐसे मामले लॉकडाउन में काफी ज्यादा बढ़े हैं। 

510

वीडियोज में तीन साल तक के बच्चों को अब्यूज करते देखा गया। ये बच्चे रोते भी दिखे लेकिन पैसों की जरुरत में मां-बाप ही उनके अश्लील वीडियोज बनाकर बेच रहे। 

610

इंटरनेट वाच फाउंडेशन ने इस लॉकडाउन में सिर्फ यूके में ही 88 लाख चाइल्ड सेक्स एब्यूज के वीडियोज का एक्सेस पाया है। बंद कमरों में लोग बच्चों के साथ यौन शोषण होता देखना एन्जॉय कर रहे हैं। 

710

चूंकि फिलीपीन्स में अभी काफी गरीबी है, ऐसे में लॉकडाउन ने वहां हालात और खराब कर दिए हैं। ऐसे में यूके के ऐसे लोग, जो ऑनलाइन पोर्न का बिजनेस करते हैं वो इस देश के पेरेंट्स को चंद पैसों के लालच में फंसा रहे हैं। 

810

जनवरी से मार्च तक फिलीपीन्स में सेक्स एब्यूज के मामलों में तीन गुना बढ़त देखने को मिली। हाल ही में एक पेरेंट्स को उनके घर से अरेस्ट किया गया। अरेस्ट करते समय दोनों मिलकर अपनी 14 साल की बेटी का पोर्न बना रहे थे।  
 

910

फिलीपीन्स के इन मामलों का सीधा कनेक्शन यूके से है। वहां करीब 3 लाख  इस पोर्न बिजनेस से जुड़े हैं। इनका मकसद गरीब परिवारों को पैसों के लालच में फंसा कर उनके मासूम बच्चों को इस दलदल में धकेलने का है। 

1010

हालांकि, अब ये मामला इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर आ गया है। इसके बाद से अब ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही कोशिश की जा रही है कि इन मामलों पर लगाम लगाई जा सके। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos