हटके डेस्क: 2020 के अंत में कई देशों ने कोरोना महामारी को हराने के लिए अपने स्तर से बनाए गए वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया था। उम्मीद की जा रही है कि 2021 में इस महामारी का अंत हो जाएगा। हालांकि, किसी भी बीमारी के इंजेक्शन को बनाने में काफी वक्त लगता है। लेकिन इस बार रिकॉर्ड स्तर से इस वैक्सीन को तैयार किया गया है। इसकी सफलता को लेकर अभी भी कई लोग आशंकित हैं। इस बीच पुर्तगाल में रहने वाली एक नर्स ने वहां दिए जा रहे वैक्सीन को ले तो लिया, लेकिन इसके दो दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत का जिम्मेदार उसके पिता ने कोरोना वैक्सीन को दिया है। ना कोई बीमारी ना कोई घबराहट...सीधे मौत...
पुर्तगाल में रहने वाली 41 साल की हेल्थ वर्कर सोनिया असवदो की अचानक मौत ने कोरोना के Pfizer वैक्सीन की सफलता पर सवाल उठा दिया है। सोनिया ने 1 जनवरी को Pfizer वैक्सीन लगवाया था। इसके दो दिन बाद ही उसकी मौत हो गई।
210
अभी तक सोनिया की ऑटोप्सी नहीं हुई है, इस कारण मौत की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन बेटी की मौत के बाद उसके पिता ने इसका जिम्मेदार Pfizer वैक्सीन को बताया।
310
दो बच्चों की मां सोनिया पुर्तगाल के पोर्टो में एक मेडिकल संस्थान में काम करती थी। वैक्सीन लेने के बाद उसकी बॉडी में इफ़ेक्ट नहीं देखे गए थे। लेकिन अचानक ही उसकी सीधे मौत ने सभी को वैक्सीन के प्रति आशंकित कर दिया है।
410
सोनिया के पिता अबिलिओ असवदो ने पुर्तगाली मीडिया Correio da Manha को बताया कि उनकी बेटी बिलकुल स्वस्थ थी। उसे कोई दिक्कत नहीं। थी वैक्सीन के बाद अचानक उसकी मौत हो गई।
510
पिता ने इसका जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि मुझे बस जानना है कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई? वहीं सोनिया की मौत के बाद Portuguese Institute of Oncology ने दुःख जाहिर करते हुए लिखा कि इस मौत का दुःख उन्हें भी है।
610
इंस्टीट्यूट ने लिखा कि सोनिया की मौत के कारणों की पूरी जांच की जाएगी। सोनिया बीते 10 साल से कैंसर ट्रीटमेंट, रिसर्च और एजुकेशन सेक्टर में काम कर रही थी।
710
सोनिया अपने परिवार के साथ पोर्टो के माइआ में रहती थी लेकिन मौत के समय वो अपने पति के साथ थी। मरने से ठीक एक घंटे पहले ही वो अपने पार्टनर के घर ड्राइव करके पहुंची थी।
810
सोनिया ने वैक्सीन लेने के बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को भी बदला था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था- कोविड 19 वक्सीनेटेड। लेकिन उन्हें क्या पता था कि मात्र दो दिन बाद उनकी मौत हो जाएगी।
910
वहीं मां की मौत के बाद उनकी बेटी वानिया ने कहा कि वैक्सीन के बाद सिर्फ उन्हें उस हिस्से में दर्द था। लेकिन इसके अलावा उन्होंने कोई और डिस्कम्फर्ट नहीं बताया था।
1010
अभी तक पुर्तगाल में कोरोना के कुल 4 लाख 27 हजार मामले सामने आए हैं, जिसमें से 7 हजार 118 की मौत हो चुकी है। अब इस नए मामले ने वैक्सीन को लेकर लोगों में डर पैदा कर दिया है।