हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण दुनिया के कई देश शमशान घाट में बदल गए हैं। अभी तक इस वायरस ने कुल 36 लाख 46 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं मौत का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर चुका है। ऐसे कई देश हैं, जहां कब्रिस्तानों में लाशों के लिए जगह कम पड़ गई। वहीं कुछ देशों में तो नए कब्रिस्तान बनाने की नौबत आ गई। अस्पतालों में लाशों को स्टोर करने के लिए जगह नहीं है। मौत का आंकड़ा इतना ज्यादा ज्यादा है कि कई बार डॉक्टर्स से लाशों की पहचान को लेकर गलती हो जा रही है। हाल ही में साउथ अमेरिका के इक्वाडोर में एक परिवार ने अपने घर के एक सदस्य की कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार से जुडी सारी रस्में कर दी। लेकिन एक महीने बाद वो महिला जिन्दा लौट आई। जी हां, मौत के बाद जिंदगी की ये अजीबोगरीब कहानी लोगों को हैरान कर रही है...