स्वर्ण मंदिर में छुपे खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराने चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार(1 से 8 जून, 1984) से आक्रोशित होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गोलियां मारकर हत्या करने वाले आरोपी सतवंत सिंह और केहर सिंह को 6 जनवरी, 1989 को दिल्ली की तिहाड़ जेल मे फांसी दी गई थी। जबकि एक अन्य आरोपी बेअंत सिंह को घटना के समय ही मार गिराया गया था। बता दें कि इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्टूबर, 1984 को प्रधानमंत्री के आवास नई दिल्ली के सफदरगंज रोड पर कर दी गई थी। आरोपी उनके अंगरक्षक थे। ऑपरेशन ब्लू स्टार अमृतसर के हरमंदिर साहिब(स्वर्ण मंदिर) परिसर में छुपे सिख उग्रवादी जरनैल भिंडरावाले और उसके सशस्त्र अनुयायियों को बाहर निकालने चलाया गया था। आगे पढ़ें कहानी...