स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
182 मीटर
गुजरात-इंडिया
इसे दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा माना गया है। इसका वजन 1700 टन है। अकेले मूर्ति के पैर की ऊंचाई ही 80 फीट है। सरदार पटेल की यह प्रतिमा नर्मदा घाटी में स्थापित की गई है। यह न्यूयॉर्क स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी ऊंची है।