हटके डेस्क: दुनिया में युवाओं को रिस्क लेने के लिए जाना जाता है। युवा हर तरह के खतरे उठाने के लिए तैयार होते हैं। किसी भी देश के युवा उस देश की तरक्की के जिम्मेदार होते हैं। लेकिन कई बार युवा जोश में जोश में अपने साथ औरों का नुकसान कर बैठते हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों अलबामा के स्टूडेंट्स कर रहे हैं। ये युवा कोरोना संक्रमित होने के लिए पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं। इसके बाद जो भी वायरस से पहले संक्रमित होगा, उसे इनाम में कैश दिया जा रहा है। लापरवाही की हद देखिये कि इन पार्टीज में शामिल होने के लिए हजारों युवा भी आ रहे हैं। देश के कौंसिलर सोन्या मैककिनस्ट्री ने इस तरह के पार्टियों के आयोजन की बात को स्वीकारा। साथ ही कहा कि इन पार्टियों में शामिल कई युवा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही इनमें जिन्हें सबसे पहले ये वायरस अपनी चपेट में लेता है, उसे इनाम भी दिया जा रहा है।