13 साल की उम्र में उसे गे बुलाया जाने लगा। हालांकि, तब तक कोई नहीं समझ पाया था कि वो ट्रांसजेंडर है।डॉक्टर्स के पास कई चक्कर लगाने के बाद पता चला कि मिकी को Persistent Müllerian duct syndrome है। इसके बाद डॉक्टर्स ने उसे तुरंत hysterectomy करवाने की सलाह दी।