पहले गरीबी, अब कोरोना से टूट गई पाकिस्तान की कमर, पड़ोसी मुल्क में इतने बदतर हैं हालात

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक पाकिस्तान में कोरोना के 800 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 6 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। पाकिस्तान दुनिया के उन 30 देशों में शामिल हो चुका है, जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। इसे देखते हुए पाकिस्तान ने अपने बोर्डर को बंद करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश में लॉकडाउन घोषित करने का दबाव भी बढ़ रहा है। वहीं, पाकिस्तान के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की देखभाल में दिन-रात लगे हुए हैं। पाकिस्तान में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत उतनी अच्छी नहीं है। संसाधनों की भारी कमी है। इसके बावजूद वहां के डॉक्टर और दूसरे मेडिकल स्टाफ जी-जान से लोगों की देखभाल में लगे हुए हैं। लगातार मास्क लगाए रखने और दिन-रात काम करने से उनकी अपनी हालत बिगड़ती जा रही है। पाकिस्तान की सांसद नाज बलोच ने उन डॉक्टरों और नर्सों की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जिनसे पता चलता है कि वे किन कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। तस्वीरों में देखें उनकी हालत और यह भी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पाकिस्तान कैसे निपट रहा है।  

Manoj Jha | Published : Mar 24, 2020 10:37 AM IST

110
पहले गरीबी, अब कोरोना से टूट गई पाकिस्तान की कमर, पड़ोसी मुल्क में इतने बदतर हैं हालात
लगातार मास्क लगाए रखने की वजह से डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स के चेहरे सूज गए हैं और रैशेज पड़ गए हैं।
210
कोरोना मरीजों की देखभाल करने के दौरान लगातार मास्क लगाए रखने की वजह से एक नर्से के चेहरे पर रैशेज आ गए हैं। ज्यादातर मेडिकल स्टाफ का पाकिस्तान में यही हाल है।
310
पाकिस्तान की सांसद नाज बलोच ने कोरोना संक्रमित मरीजों की देख-रेख करने वाले डॉक्टरों और नर्सों की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।
410
लगातार मास्क लगाए रखने की वजह से इस डॉक्टर का चेहरे पर घाव बन गए हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं।
510
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश में लॉकडाउन घोषित करने का दबाव बढ़ रहा है।
610
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए ज्यादातर लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत अच्छी नहीं है।
710
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दूर-दराज के इलाकों के लोग भी मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है।
810
सड़क के किनारे बैठे इस शख्स ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहन रखा है। मास्क का इस्तेमाल पाकिस्तान में काफी लोग कर रहे हैं।
910
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के हवाई अड्डे पर दूसरे देशों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है।
1010
लोगों को मास्क वितरित करता एक शख्स। मास्क लगाने से एक हद तक कोरोना से सुरक्षा हो सकती है। इसलिए ज्यादातर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos