पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक पाकिस्तान में कोरोना के 800 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 6 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। पाकिस्तान दुनिया के उन 30 देशों में शामिल हो चुका है, जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। इसे देखते हुए पाकिस्तान ने अपने बोर्डर को बंद करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश में लॉकडाउन घोषित करने का दबाव भी बढ़ रहा है। वहीं, पाकिस्तान के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की देखभाल में दिन-रात लगे हुए हैं। पाकिस्तान में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत उतनी अच्छी नहीं है। संसाधनों की भारी कमी है। इसके बावजूद वहां के डॉक्टर और दूसरे मेडिकल स्टाफ जी-जान से लोगों की देखभाल में लगे हुए हैं। लगातार मास्क लगाए रखने और दिन-रात काम करने से उनकी अपनी हालत बिगड़ती जा रही है। पाकिस्तान की सांसद नाज बलोच ने उन डॉक्टरों और नर्सों की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जिनसे पता चलता है कि वे किन कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। तस्वीरों में देखें उनकी हालत और यह भी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पाकिस्तान कैसे निपट रहा है।