हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना की भीषण तबाही साफ़ देखी जा सकती है। चीन के वुहान से निकले इस जानलेवा वायरस ने अभी तक 43 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है, जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा जल्द 3 लाख पहुंच जाएगा। इस वायरस ने चीन से निकलकर सबसे पहले जिस देश को अपना शिकार बनाया था, वो था ईरान। ईरान में इस वायरस की वजह से अस्पतालों में लाशों के ढेर लग गए थे। एक ही जगह कई-कई लाशें सड़ने के लिए छोड़ दी गई थीं। लेकिन शायद इस देश ने उस खौफनाक मंजर को भूला दिया है। जहां भारत में अब लॉकडाउन 4 की तैयारी चल रही है, वहीं ईरान में सरकार ने रमजान में सारे मस्जिद खोल देने का निर्देश दिया है। लेकिन हो सकता है इसका अंजाम काफी बुरा हो....