किन्नर ने मां की तरह कुत्ते को पाला, जब पैदा हुए उसके बच्चे तो पूरे मोहल्ले से कहा, मैं नानी बन गई

Published : Feb 08, 2020, 11:55 AM IST

हटके डेस्क: ममता किसी के भी मन में होती है। चाहे वो जानवर हो या इंसान। या फिर किन्नर। ममता की ऐसी मिसाल यूपी के महोबा जिले में भी देखने को मिली। यहां एक किन्नर ने डॉगी को अपनी बेटी की तरह पाला। इसके बाद जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो किन्नर इतनी खुश हो गई कि उसने पूरे मोहल्ले को दावत दे डाली। लोगों में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है।  

PREV
17
किन्नर ने मां की तरह कुत्ते को पाला, जब पैदा हुए उसके बच्चे तो पूरे मोहल्ले से कहा, मैं नानी बन गई
पूरा मामला यूपी के महोबा का है। यहां रहने वाली मंजू नाम की किन्नर को एक डॉगी घायल अवस्था में सड़क किनारे मिली थी। मंजू उसे घर ले आई और उसकी देखभाल की। मंजू ने उसका नाम चंपो रखा। थोड़े समय में मंजू को चंपो से ऐसा लगाव हो गया कि उसने उसे बेटी का दर्जा दे दिया।
27
कुछ समय बाद चंपो ने मंजू के घर के आंगन में ही बच्चों को जन्म दिया। इनको देख मंजू की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने बच्चे का नाम कल्लू रखा। सतह ही पूरे विधि-विधान से बच्चे के जन्म के बाद के रिवाज निभाए गए।
37
चंपो को सिंदूर और माहुर लगाकर सजाया गया। साथ ही चंपो ने कल्लू एक जन्म के बाद अपने नानी बनने की ख़ुशी में पूरे मोहल्ले को दावत भी दी।
47
दरअसल, मंजू को बच्चों का काफी शौक था। चूंकि वो किन्नर है, इसलिए उसके बच्चे नहीं हो सकते। लेकिन मंजू ने चंपो को बच्चे की तरह पाला और अब उसके बच्चे को नानी की तरह दुलार रही है।
57
मंजू ने कल्लू के जन्म पर जमकर गाने गए। साथ ही पूजा पाठ भी किया। पूरे मोहल्ले को खाना खिलाया गया।
67
बच्चे के जन्म पर लोगों ने उसकी नजर भी उतारी। लोगों में इस कार्यक्रम की काफी चर्चा है।
77
वहीं कई लोग मंजू की तारीफ करते नजर आए। आज के समय में एक कुत्ते के बच्चे पर इतना प्यार लुटाना वाकई बड़ी बात है। इस अनोखी कहानी के चर्चे करते हुए लोग थक नहीं रहे हैं।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories