हटके डेस्क: एडवांस जमाने में सारी चीजें एडवांस हो चुकी है। लोगों की लाइफ को कम्फर्टेबल करने के लिए कई नई चीजें भी देखने को मिली जो अब लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गई है। पहले के जमाने में लोग राशन वगैरह खरीदने के छोटी दुकानों में जाते थे। लेकिन शॉपिंग मॉल का जमाना आ गया है। एक ही छत के नीचे मॉल में हर चीज अवेलेबल होती है। सोशल मीडिया पर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बने मॉल की कुछ ऐसी फोटोज शेयर की गई, जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। देखने में मजेदार है इन बेवकूफों की फोटोज...
इस कपल को शादी की इतनी जल्दबाजी थी कि दोनों ने मॉल में ही पादरी को बुलाया और वहीं सात जन्मों के बंधन में बंध गए।
29
ये महिला तो अपने बाल डाय करने के दौरान ही शॉपिंग करने आ पहुंची। लाइन के पीछे खड़े शख्स ने महिला को जब इस हाल में देखा तो उसकी फोटो खींच ली।
39
इस शख्स ने तो स्टोरेज बॉक्स को अपने माथे पर रखकर ही शॉपिंग शुरू कर दी। जिसने भी इसे देखा वो हैरान रह गया कि आखिर कोई ऐसे शॉपिंग कैसे कर सकता है?
49
खुद को हर तरह के वायरस से बचाने के लिए एक शख्स घर से ही अपना प्रोटेक्शन बबल लेकर आया था। खुद को शील्ड में ढंक कर ये शख्स ऐसे शॉपिंग करता दिखा।
59
एक सुपरमार्केट में कैद हुई महिला की तस्वीर। जब सामान की जगह महिला ही कार्ट में बैठ गई।
69
वॉलमार्ट में शॉपिंग के दौरान बकरी के बच्चे को लाई महिला कुछ इस तरह स्पॉट हुई। उसने बकरी के बच्चे को अपनी कमर से कुछ इस तरह बांध लिया था।
79
इन्हें देखिये। कोरोना से ऐसा बचाव आपने कहीं नहीं देखा होगा। इस शख्स ने मास्क की जगह पूरे चेहरे पर प्लास्टिक ही बांध लिया।
89
मां-बेटी इस इस जोड़ी को शॉपिंग करता देख क्या कहेंगे आप? लग जाएगा ना ऐसा सीन देख आपको भी सदमा।
99
अब इसे देखिये। जब फ्रीजर से सामान निकालने में परेशानी हुई तो महिला की दोस्त ने अपनी सहेली को गोद में उठा लिया। तभी किसी ने इसकी फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।