हटके डेस्क: चीन के वुहान से दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के अंत का समय आखिरकार आ ही गया है। देखते ही देखते करोड़ों लोगों को संक्रमित कर लाखों को मौत की नींद सुलाने वाले इस वायरस ने लोगों की जिंदगियां तबाह कर दी। एक से दूसरे इंसान में फैलते हुए ये वायरस आज दुनिया के लगभग हर देश में पहुंच गया है। लेकिन अब इन्तजार खत्म हुआ। आ गया है कोरोना के अंत का समय। दो दिन बाद इसका पहला वैक्सीन मार्केट में आएगा। इस वैक्सीन का दुनिया ने बेसब्री से इन्तजार किया है। वैसे तो दुनिया के कई देश इस वायरस के वैक्सीन को बनाने में जुटे हैं, लेकिन फिलहाल रेस में सबसे आगे रूस नजर आ रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि रूस में दो दिन बाद इसके वैक्सीन को लोगों के लिए उतार दिया जाएगा।