Bengal election 4th फेज: कपल ने यूं जाहिर की लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में शामिल होने की खुशी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. ये तस्वीरें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए शनिवार को हुईं वोटिंग की हैं। इस चरण में 5 जिलों की 44 सीटों शामिल हैं। इनमें हावड़ा जिले में 9 सीटें, दक्षिण 24 परगना जिले में 11 सीटें, हुगली जिले में 10 सीटें, अलीपुरद्वार में 5 सीटें और कूची बिहार जिले में 9 सीटें शामिल हैं। इस चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, बंगाल रणजी के पूर्व कैप्टन मनोज तिवारी, बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, खेल मंत्री अरुप बिस्वास टॉलीगंज, पायल सरकार और भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी शामिल हैं। इस चरण में कुल 1 करोड़ 15 लाख 81 हजार 22 वोटर हैं। इनमें 58 लाख 82 हजार 514 पुरुष मतदाता, जबकि 56 लाख 98 हजार 218 महिला मतदाता हैं। इसमें 290 थर्ड जेंडर भी हैं। देखते हैं कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2021 2:18 AM IST / Updated: Apr 10 2021, 04:04 PM IST
110
Bengal election 4th फेज: कपल ने यूं जाहिर की लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में शामिल होने की खुशी

दक्षिण 24 परगना जिले के 155 महेस्ताला विधानसभा क्षेत्र में वोट डालकर लौटता उत्साही कपल।

210

चुनावी कुंभ की यह तस्वीर हुगली जिले के रिशरा के मतदान की है। जहां मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात आईटीबीपी के जवान एक बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए।

310

से तीन तस्वीरें लोकतंत्र की ताकत को दिखाती हैं। वोट डालने आईं एक महिला की खुशी और मुस्तैद जवान। तीसरी तस्वीर में अलीपुरद्वार में मतदान करने आईं एक बुजुर्ग महिला की मदद करते सुरक्षा बल के जवान।

410

चौथे चरण के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हावड़ा के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे के पहले ऐसी लाइन लग गई थी।

510

यह तस्वीर दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर विधानसभा क्षेत्र की है। कोरोनाकाल में संक्रमण रोकने के भी इंतजाम किए हैं।

610

दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सौमी हटी वोट डालने के बाद।

710

टॉलीगंज से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज के पोलिंग बूथ का दौरा किया।

810


यह तस्वीर दक्षिण 24 परगना जिले के 148 भंगोर विधानसभा क्षेत्र के आने वाले मतदान केंद्र संख्या 268 की है। जहां पर इस लड़की ने पहली बार अपना वोट डाला।

910

दक्षिण 24 परगना जिले के 156 बडगे विधानसभा असेंबली के तहत मतदान केंद्र नंबर 55 पर मतदान करने के लिए जाती बुजुर्ग।

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos