पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के समय भाजपा में सितारों की एंट्री बड़े युद्धस्तर पर चल रही है। अब 1980 के सबसे लोकप्रिय सीरियल रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली। टीवी के राम ने सीता और रावण के 35 साल बाद राजनीति में कदम रखा है। सीता यानी दीपिका चिखलिया और रावण यानी अरविंद त्रिवेदी 1991 के गुजरात इलेक्शन में मैदान में उतरे थे और सांसद बने थे। बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहला चरण 27 मार्च, दूसरा एक अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवां 17 अप्रैल, छठवां 22 अप्रैल, सातवां, 26 अप्रैल और आठवां 29 अप्रैल को होगा। वहीं, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। असम में तीन चरण-27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। सभी की मतगणना 2 मई को होगी। आइए जानते हैं पूरी कहानी...