पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव इस बार देश की राजनीति की दिशा तय करने वाले साबित होंगे। इस चुनाव में पिछले 10 साल से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ने भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, टीएमसी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बंगाल में अपना खोया 'जमीर और जमीन' ढू़ंढ़ने वामपंथी भी जोरआजमाइश में लगे हैं। बंगाल में कांग्रेस, लेफ्ट और आईएसएफ गठबंधन से इलेक्शन लड़ रहे हैं। इस गठबंधन ने जमुरिया विधानसभा सीट से जेएनयू में एमफिल/पीएचडी की छात्रा आइशी घोष को मैदान में उतारा है। आइशी 1 जनवरी से 5 जनवरी, 2020 तक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) कैंपस में हुई सिलसिलेवार हिंसा की दोषी हैं। आइए जानते हैं इनकी कहानी...