अमेरिका में 81 हजार मौतें
कोरोना के कहर से अमेरिका का बुरा हाल है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख 87 हजार 407 हो गई है। जबकि अब तक 81 हजार 909 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के शिकार 2 लाख 62 हजार 225 लोग ठीक भी हो चुके हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 18 हजार 196 केस सामने आए हैं। जबकि 1008 लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना को अदृश्य दुश्मन बताया है। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते देश में 1 करोड़ लोगों का टेस्ट कर लिया जाएगा। यह संख्या किसी भी दूसरे देश से दोगुनी है। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में कहा कि हम दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, स्वीडन, फिनलैंड और कई अन्य देशों की तुलना में प्रति व्यक्ति ज्यादा लोगों का टेस्ट कर रहे हैं।