मैक्सिको. कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था। इसी बीच एक और खतरनाक जानलेवा वायरस से दस्तक दे दी। हालांकि, अभी तक इस वायरस का कहर खरगोशों पर ही पड़ा है। अमेरिका में इस वायरस की चपेट में आने से खरगोशों की लगातार मौत हो रही है। वायरस ने मार्च में न्यू मैक्सिको में दस्तक दी थी। अब यह टेक्सास, एरिजोना, कोलोराडो, कैलिफोर्निया, मैक्सिको जैसे शहरों में भी फैल चुका है। इस वायरस की चपेट में जंगली खरगोशों के साथ ही पालतु खरगोश भी चपेट में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इससे हजारों खरगोशों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी स्पष्ट आंकड़े सामने नहीं आए हैं।