BBC के हवाले से कहा जा रहा है कि नोटिस में साफ लिखा है कि इस संबंध में किसी को भी शिकायत करने का अधिकार नहीं है। पहले भी 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में सत्ता में रहे तालिबान के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने दाढ़ी-मूंछ कटवाने पर प्रतिबंध लगाया था। नाइयों ने डरते हुए कहा कि उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।
फोटो क्रेडिट-Getty Images
दूसरी तस्वीर twitter पर शेयर की गई है। इसमें लिखा गया-'इस तरह रोटी चुराने के आरोप में तालिबान ने दो किशोरों को सजा दी। उनमें से एक ने कहा; उसका परिवार तीन दिन से भूखा है, चोरी न करे तो क्या करे?'