बता दें कि जरांज अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों में से एक निम्रूज की राजधानी है। अफगान नेशनल आर्मी की 215वीं कोर पड़ोसी हेलमंद प्रांत की राजधानी जरांज और लश्कर गाह दोनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही थी। लेकिन जैसे ही उसका ध्यान जरांज से थोड़ा हटा, तालिबान ने उस पर कब्जा कर लिया।
(शहर में हर तरफ लाशों को ढेर नजर आ रहे हैं)