चीन को झटका, भारत को भरोसा
भारत ने रूस से एस-400 सिस्टम खरीदने के लिए डील की है। इसके तहत भारत को यह सिस्टम इसी साल मिलना है। वहीं, चीन ने यह सिस्टम पहले ही खरीदने की डील की है। उसे 2018 में पहली खेप भी मिल चुकी है। लेकिन दोनों देशों के बीच विवाद के बीच रूस ने चीन की डिलीवरी रोक दी है, वहीं, भारत को वक्त पर मिसाइल देने का वादा किया है।