220 साल बाद मेलबर्न में फिर जबर्दस्त Earthquake, 10-20 साल में आते रहते हैं हल्के-फुल्के झटके, देखें कुछ Pics

Published : Sep 22, 2021, 11:27 AM ISTUpdated : Sep 22, 2021, 11:29 AM IST

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया. यहां 220 साल बाद फिर से जबर्दस्त भूकंप(Earthquake in Melbourne) ने लोगों को चौंका दिया। इससे पहले 1800 में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया था। तब यहां भारी नुकसान हुआ था। इस बार भी भूकंप जबर्दस्त था। इसके झटके सैकड़ों किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। US Geological Survey ने पहले इसकी तीव्रता 5.8 बताई थी, हालांकि बाद में 5.9 कर दिया गया। भूकंप भारत के समयानुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजे आया। बता दें कि मेलबर्न(Melbourne) ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। भूकंप से कई इमारतें हिल गईं और दीवारें गिर पड़ीं।

PREV
15
220 साल बाद मेलबर्न में फिर जबर्दस्त Earthquake, 10-20 साल में आते रहते हैं हल्के-फुल्के झटके, देखें कुछ Pics

भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे शहर के उत्तर-पूर्व में मैन्सफील्ड शहर के पास थी। भूकंप के झटके आते ही लोग घरों-दुकानों आदि से निकलकर सड़कों की ओर भागे। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहले ऐसे झटके कभी महसूस नहीं किए।
 

25

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्व हिस्से में न के बराबर भूकंप आते हैं। यहां भूकंप आना मतलब दुर्लभ बात होती है। यहां 10 से 20 साल में एक बार भूकंप आता है, लेकिन हल्का-फुल्का।

35

मेलबर्न में इससे पहले 2012 में भूकंप के झटके आए थे। हालांकि ये मामूली थे। इस बार के झटकों ने लोगों को डरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि भूकंप में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

45

मेलबर्न के भूकंप ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। बता दें इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रूम में 2019 में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके झटके 210 किलोमीटर तक महसूस किए गए थे।
 

55

भूकंप के बाद लोग डरकर इमारतों से बाहर निकल आए। यह अच्छी बात है कि भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है।

सभी फोटो credit:www.heraldsun.com

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories