सशस्त्र पुलिस बटालियन (APBN) की उखिया स्थित इकाई के प्रमुख अधीक्षक (SP) शिहाब कैसर ने कहा कि हमले में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने कैंप नंबर-18 के ब्लॉक एच-52 में स्थित ऊखिया उपजिला की एक मस्जिद पर तड़के करीब 4 बजे हमला किया था।