ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों (Hindu minorities) की हत्या और मंदिरों में हुई तोड़फोड़ (attack on temples) की घटनाओं पर शेख हसीना सरकार (Sheikh Hasina Government) ने सख्ती का आश्वासन दिया है। पीएम शेख हसीना ने हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा समारोहों पर हमले करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का वादा किया है। शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) ने कहा कि कोमिला में हुई घटनाओं की गहन जांच की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस धर्म के हैं। शेख हसीना का यह कड़ा बयान उस समय आया है जब यह बात हो रही है कि मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं के सुरक्षा को लेकर सरकारें सतर्क व संवेदनशील नहीं हैं। बांग्लादेश की पीएम ने पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया। वह ढाका के ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर में पहुंची हुई थीं।