वर्ल्ड न्यूज डेस्क. क्यूबा की राजधानी हवाना(Cuba capital Havana) के एक होटल में प्राकृतिक गैस के रिसाव(natural gas leak) के कारण हुए एक शक्तिशाली विस्फोट(powerful explosion) में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हादसा शुक्रवार को क्यूबा के एक लग्जरी होटल साराटोगा(Hotel Saratoga) में हुआ। 96 कमरों वाले इस होटल के रिनोवेशन(renovations) का काम चल रहा था, इसलिए गनीमत रही कि वहां कोई पर्यटक या मौजूद नहीं था। राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनेल( Miguel Díaz-Canel) ने किसी भी बम या आतंकी हमले से इनकार किया है। राष्ट्रपति ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर tweet करके यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय में अस्पताल सेवाओं के प्रमुख डॉ. जूलियो गुएरा इज़क्विएर्डो(Dr. Julio Guerra Izquierdo) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हादसे में कम 74 लोग घायल हुए हैं। डियाज़-कैनेल के कार्यालय के एक ट्वीट के अनुसार, उनमें से 14 बच्चे थे। राष्ट्रपति डिआज़-कैनेल ने कहा कि विस्फोट से प्रभावित होटल के पास की इमारतों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।