वर्ल्ड न्यूज डेस्क. आर्थिक संकट(economic crisis in sri lanka) से जूझ रहे श्रीलंका में अप्रैल महीने से लगातार प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने दुनियाभर के मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने 6 अप्रैल को श्रीलंका पॉर्लियामेंट(Parliament) के आगे अपने अंडवियर टांगकर विरोध जताया। इसे नो अंडरपैंट्स प्रोटेस्ट(No Underpants protest) नाम दिया गया। यह 6 अप्रैल को दुनियभर में मनाए जाने वाले इंटरेनशनल अंडरपैंट्स डे-2022(International No Underpants Day 2022) की तर्ज पर मनाया गया। बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक संकट की वजह से लोग अब हिंसा पर भी उतरने लगे हैं। रोज ही सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। बीते रोज प्रदर्शनकारियों ने संसद को घेरने की कोशिश की। इस पर पुलिन ने आंसू गैस के गोले दागे। इस बीच विपक्षी पार्टियों से जुड़ीं ट्रेड यूनियनों(Trade unions ) ने सरकार से इस्तीफे के लिए दवाब डालने की कसम खाई है।ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पानी, बिजली, बैंकिंग, स्कूल, मुक्त व्यापार क्षेत्र और अन्य क्षेत्र हड़ताल करेंगे। आयोजकों ने कहा कि 28 अप्रैल को उनकी पहली हड़ताल ने सरकार को अस्थिर कर दिया था। अब 11 मई को सरकार को हटाने के लिए अपने संघर्ष को और तेज करेंगे। आगे देखें कुछ तस्वीरें...