दुनिया के तीसरे देश ने किया कोरोना की दवा ढूंढ़ने का दावा, कहा- 100% होगा वायरस का खात्मा

वाशिंगटन. कोरोना के संकट से जूझ रही दुनिया को राहत दिलाने के लिए वैज्ञानिक दिन रात काम कर रहे हैं। दुनिया के कई देशों में वैज्ञानिकों की टीम वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है। इन सबके बीच अमेरिका की एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस का 'इलाज' ढूंढ लिया है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया की बायोटेक कंपनी Sorrento Therapeutics ने कहा है कि STI-1499 नाम की एंटीबॉडी तैयार की है। इससे पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने बंदरों पर वैक्सीन का सफल ट्रायल किया है। वहीं, इजरायल और इटली ने पिछले दिनों वैक्सीन खोज लेने का दावा किया था। 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 12:30 PM IST / Updated: May 16 2020, 07:14 PM IST

111
दुनिया के तीसरे देश ने किया कोरोना की दवा ढूंढ़ने का दावा, कहा- 100% होगा वायरस का खात्मा

कंपनी ने कहा कि पेट्री डिश एक्सपेरिमेंट में पता चला कि STI-1499 एंटीबॉडी कोरोना वायरस को इंसानों के सेल्स में संक्रमण फैलाने से 100 फीसदी रोक देता है। 

211

सोरेन्टो कंपनी न्यूयॉर्क के माउंट सिनई स्कूल ऑफ मेडिसीन के साथ मिलकर कई एंटीबॉडी तैयार करने पर काम कर रही है। कंपनी ने योजना तैयार की है कि कई एंटीबॉडी को मिलाकर 'दवा का कॉकटेल' तैयार किया जाए। 

311

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोरेन्टो कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि वह एक महीने में एंटीबॉडी के 2 लाख डोज तैयार कर सकती है। कंपनी ने STI-1499 एंटीबॉडी के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) को आवेदन भेजा है। कंपनी ने आपातकाल के आधार पर मंजूरी मांगी है। 
 

411

कंपनी के स्टॉक के दाम में 220 फीसदी का उछाल देखने को मिला। सोरेन्टो के सीईओ डॉ. हेनरी जी ने फॉक्स न्यूज से कहा- 'हम कहना चाहते हैं कि इसका एक इलाज है। यह इलाज 100 फीसदी कारगर है।'

511

सीईओ डॉ. हेनरी ने कहा कि अगर आपके शरीर में वायरस को न्यूट्रलाइज करने के लिए एंटीबॉडी मौजूद रहते हैं तो आपको सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं होगी। बिना डर के पाबंदियां हटाई जा सकती हैं। 

611

टेस्ट लैब में इंसानी सेल्स पर इस एंटीबॉडी का परीक्षण किया गया है। इंसानों पर सीधे तौर से इसका परीक्षण नहीं हुआ है। एंटीबॉडी का साइड इफेक्ट भी फिलहाल पता नहीं है और यह भी नहीं मालूम कि इंसानी शरीर में यह कैसे बर्ताव करेगा। 

711

बंदरों पर ट्रायल हुआ सफल
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को वैक्सीन के मामले में कामयाबी मिली है। अमेरीका और ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का दावा है कि यूनिवर्सिटी में जिस वैक्सीन पर काम चल रहा था। उसके ट्रायल में नतीजे अच्छे आए हैं। इस वैक्सीन को 6 बंदरों पर टेस्ट किया गया था। इसमें पाया गया है कि वैक्सीन बंदरों पर काम कर रही है।

811

वैज्ञानिकों ने बताया कि अब इस वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर शुरू हो गया है। अब इस वैक्सीन का अन्य वैज्ञानिकों पर रिव्यू कराया जाएगा। ब्रिटेन की दवा कंपनी एजेडएन.एल ने पिछले महीने ये जानकारी दी थी कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ग्रुप और जेनर इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन पर काम शुरू किया है।
 

911

इटली ने भी वैक्सीन तैयार करने का किया था दावा
इटली ने भी पिछले दिनों दावा किया था कि उसने इसकी वैक्सीन की खोज कर ली है। इटली की सरकार ने दावा किया है कि उसने ऐंटी बॉडीज को ढूंढ निकाला है जिसने मानव कोशिका में मौजूद कोरोना वायरस को खत्म कर दिया है।

1011

इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्‍नेट ने भी पिछले दिनों दावा किया था कि देश के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट ने कोरोना वायरस का टीका बना लिया है। उन्‍होंने कहा कि इंस्‍टीट्यूट ने कोरोना वायरस के एंटीबॉडी को तैयार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

1111

रक्षा मंत्री बेन्‍नेट ने बताया था कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन के व‍िकास का चरण अ‍ब पूरा हो गया है और शोधकर्ता इसके पेटेंट और व्‍यापक पैमाने पर उत्‍पादन के लिए तैयारी कर रहे हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू के कार्यालय के अंतर्गत चलने वाले बेहद गोपनीय इजरायल इंस्‍टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रीसर्च के दौरे के बाद बेन्‍नेट ने यह ऐलान किया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos