काठमांडू. पूर्वी लद्दाख में सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच विवाद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर भी पड़ा है। ऐसे में चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने भारत पर दबाव बढ़ाने के लिए ल्हासा से नेपाल के काठमांडू तक रेलवे लाइन बनाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए चीन 2250 करोड़ रुपए खर्च करेगा।