पाकिस्तान की दिल दहलाने वाली Viral तस्वीर, 5 घंटे तक ये 5 भाई रोते हुए हेलिकॉप्टर का करते रहे इंतजार

इस्लामाबाद. ये तस्वीरें पाकिस्तान में आई सदी की एक भयंकर प्राकृतिक आपदा यानी बाढ़( floods) की हैं। बाढ़ में आधा पाकिस्तान डूब गया है। बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा एक ही दिन में वहां भारी तबाही हुई है। पाकिस्तान में बाढ़ से जून से अब तक 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां सामान्य से 500-700 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। सरकार इसे जलवायु-प्रेरित आपदा(climate-induced disaster) बता रही है। बता दें कि पाकिस्तान ग्लोबल कार्बन उत्सर्जन(global carbon emission) का सिर्फ 1% से भी कम उत्पादन करता है, फिर भी जलवायु संकट(climate crisis) की चपेट में आने वाले देशों में से एक है। बाढ़ के चलते 30 मिलियन लोग बेघर हो गए हैं। बड़ा नुकसान हुआ है।

Amitabh Budholiya | Published : Aug 27, 2022 3:42 AM IST / Updated: Aug 27 2022, 09:14 AM IST

15
पाकिस्तान की दिल दहलाने वाली Viral तस्वीर, 5 घंटे तक ये 5 भाई रोते हुए हेलिकॉप्टर का करते रहे इंतजार

दिल दहलाने वाली यह तस्वीर खैबर पख्तूनख्वा (KP) के कोहिस्तान की है। यहां 5 घंटे तक ये 5 भाई बाढ़ की तेज धारा में फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से उन्हें निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजने के लिए कई अनुरोध किए, लेकिन मदद नहीं मिली। वे सब मर गए। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करके पाकिस्तान सरकार पर खूब गुस्सा निकाला जा रहा है।
 

25

बाढ़ ने ऐसा कहर बरपाया है कि घर,खड़ी फसलें, सड़कें और पुल सबकुछ बर्बाद हो गया है। कई ग्लोबल फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशंस ने पाकिस्तान को तत्काल सहायता में 500 मिलियन अमरीकी डालर की घोषणा की है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(NDMA) ने शुक्रवार को कहा कि जून में शुरू हुई मानसूनी बारिश के कारण इस साल 900 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 34 लोग शामिल हैं। फोटो क्रेडिट-AJ+

35

अधिकारियों ने कहा कि इस साल की बाढ़ की तुलना 2010 से की जा सकती है। उस समय 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे और देश का लगभग पांचवां हिस्सा पानी में डूब गया था। पाकिस्तान में हालात यह हैं कि खैबर पख्तूनख्वा (KP) के चीफ मिनिस्टर महमूद खान ने बाढ़ पीड़ितों की सुविधा के लिए सभी सरकारी भवनों को खोलने की घोषणा कर दी है। प्रांतीय उच्च शिक्षा मंत्री कामरान खान बंगश के मुताबिक, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के कॉलेज, लाइब्रेरीज और सभी हायर एजुकेशन आफिस विक्टिम्स के लिए खोल दिए गए हैं। यहां रेन इमरजेंसी(rain emergency) का ऐलान कर दिया गया है। फोटो क्रेडिट-AJ+

45

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ( Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif) ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों, संगठनों और देशों से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मदद की अपील की है। यूनाइटेड नेशन की एक सहायक वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 110 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता की घोषणा की, जबकि एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 20 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता की घोषणा की। यूके ने तत्काल सहायता में 1.5 मिलियन पाउंड की घोषणा की। यूके एड ने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए मध्यम और लंबी अवधि की परियोजनाओं के लिए 38 मिलियन पाउंड की भी घोषणा की है। फोटो क्रेडिट-AJ+

यह भी पढ़ें-Monsoon Alert: पूर्वोत्तर भारत सहित यूपी, मप्र, बिहार, झारखंड के लिए IMD ने जारी की है ये चेतावनी
 

55

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(NDMA) के अनुसार, पाकिस्तान में अगस्त में 166.8 मिमी बारिश हुई। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रभावित सिंध और बलूचिस्तान में क्रमश: 784 फीसदी और 496 फीसदी बारिश की बढ़ोतरी हुई है। सिंध के 23 जिलों को आपदा प्रभावित घोषित किया गया है। फोटो क्रेडिट-AJ+

यह भी पढ़ें-पानी को मोहताज हुआ चीन, सबसे बड़ी नदी भी सूखी; बिजली संकट के चलते सिर्फ कुछ घंटे खुल रहे मॉल

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos