मास्को. कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रूस की जिस यूनिवर्सिटी ने वैक्सीन बनाने का दावा किया है वह अगस्त तक मरीजों तक वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी में है। रूस के सेचेनोव यूनिवर्सिटी (Sechenov First Moscow State Medical University) की वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल में सफल पाई गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक 1.32 करोड़ मामले सामने आ चुक हैं। वहीं, 5.7 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।