'सब घबराएंगे तो वैक्सीन कैसे बनेगी?'
जॉन ने कहा, "मुझे नहीं लगता जो मैं कर रहा हूं वो कोई हीरो जैसा काम है। मैं उस स्थिति में हूं जहां मैं बहुत सारे लोगों की मदद कर सकता हूं और ऐसा मौका चूकना नहीं चाहिए। इस वायरस ने हमारी जिंदगी पर जैसा असर डाला है, उससे कोई बच नहीं सकता। अगर हर कोई वैक्सीन ढूंढने में मदद से कतराएगा तो शायद वैक्सीन मिल ही ना पाए।"