कोरोना वैक्सीन को लेकर इजराइल का बड़ा दावा, कहा-ह्यूमन ट्रायल के लिए है तैयार

नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। विश्वभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा जल्द ही 2 करोड़ तक पहुंचने वाला है। वर्तमान समय में 1,89,02,735 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, सैकड़ों देश इससे बचने के लिए वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। कुछ देश तो वैक्सीन के ट्रायल के आखिरी स्टेज में भी पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब इजराइल दावा कर रहा है कि कोरोनावायरस महामारी के इलाज के लिए वैक्सीन निर्माण में जल्द ही उसके हाथ सफलता लग सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 8:15 AM IST

15
कोरोना वैक्सीन को लेकर इजराइल का बड़ा दावा, कहा-ह्यूमन ट्रायल के लिए है तैयार

बताया जा रहा है कि जल्द ही वैक्सीन निर्माण की नियामक प्रक्रियाएं शुरू हो सकती हैं। दरअसल, हाल ही में इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) का दौरा किया। जहां उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए वैक्सीन विकसित करने के लिए अपने कार्य की प्रगति के बारे में एक रिपोर्ट पेश की है।

25

इस दौरान रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने IIBR के निदेशक प्रो शमूएल शपीरा से मुलाकात भी की थी। IIBR के निदेशक प्रो शापिरा रक्षा मंत्रालय और पीएमओ के संयुक्त पर्यवेक्षण के तहत काम करते हैं। एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने जिस वैक्सीन का उल्लेख किया है। वो उसके निर्माण में जल्द ही सफलता पा सकते हैं।

35

उन्होंने कहा कि वो शरद ऋतु की छुट्टियों के बाद सुरक्षा और प्रभावकारिता परीक्षण शुरू करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस वैक्सीन के मनुष्यों पर परीक्षण के भी संकेत दिए हैं।

45

वहीं, विश्वस्तर पर कोरोना वायरस एक करोड़ 89 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है। बीते 24 घंटे में विश्व में 2 लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। 

55

2,78,291 नए कोरोना संक्रमित मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं। अभी तक दुनियाभर में 7 लाख से ज्यादा लोगों की जान कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 6815 लोग कोरोना के कारण मारे गए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos