सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर: सोशल मीडिया पर बैंक के अंदर एक डेस्क पर बंदूक लिए खड़ी हाफिज की तस्वीरें और फुटेज वायरल हैं। एक twitter यूजर ने हाफिज के साहस को सलाम करते हुए लिखा-"धन्यवाद। दो हफ्ते पहले मैं ब्लॉम बैंक में रोया था। मुझे सर्जरी के लिए पैसों की जरूरत थी। मैं बंदूक पकड़ने और जो पैसा मेरा है, उसे लेने के लिए बहुत कमजोर हूं।”
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा ही मामला: पिछले महीने एक व्यक्ति ने बेरूत बैंक में राइफल लेकर हमला किया था। उसने कर्मचारियों और ग्राहकों को घंटों तक बंधक बनाकर रखा था। वह अपने बीमार पिता के अस्पताल के बिलों का भुगतान करने के लिए जमा बचत में से कुछ $ 200,000 की मांग कर रहा था। उसे भी लोगों का सपोर्ट मिला था। हालांकि उसे हिरासत में लिया गया था, लेकिन तुरंत रिहा कर दिया गया था। जनवरी में भी एक बैंक ग्राहक ने पूर्वी लेबनान में दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया था, जब उसे बताया गया था कि वह अपनी विदेशी मुद्रा बचत वापस नहीं ले सकता। स्थानीय मीडिया ने बताया कि ग्राहक को अंततः अपनी बचत में से कुछ दिया गया, तब उसने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
यह भी पढ़ें-Facebook के जरिये ही अपनी जिंदगी के राज़ खोलती है बांग्लादेश की ये एक्ट्रेस, अब पता चला कि प्रेग्नेंट है