वॉशिंगटन. अमेरिका के टेक्सास में लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। यहां 10-11 फरवरी को बर्फीले तूफान आए थे। इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड फेल हो गई। इसके चलते लाखों लोगों को कई दिन अंधेरे में रहना पड़ा। वहीं, बिजली ना होने के चलते हीटर भी काम नहीं कर रहे हैं। भीषण सर्दी के चलते पानी की सप्लाई की पाइपें फट गई हैं। इनमें मोटी बर्फ जमी है। ऐसे में लोगों को बिना पानी के ही रहना पड़ रहा है।