वर्ल्ड न्यूज. हिजाब विवाद (Hijab Controversy) ने युद्ध की नौबत ला दी है। ईरान में हिजाब को अनिवार्य किए जाने के खिलाफ महिलाएं आक्रोशित हैं। हिजाब नहीं पहनने के इल्जाम में पुलिस कस्टडी में ली गई 22 साल की माहसा अमीनी की मौत के बाद जबर्दस्त विरोध चल रहा है। माहसा कुर्द मूल की थी। लिहाजा हिजाब का सबसे अधिक विरोध कुर्दिस्तान में ही देखने को मिल रहा है। इससे बैखलाए ईरान ने अब खौफनाक बदला लेना शुरू कर दिया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड(Islamic Revolutionary Guard of Iran) ने इराकी समयानुसा बुधवार तड़के इराक के कुर्दिस्तान में जबर्दस्त मिसाइल अटैक किए। इसमें एक महिला सहित 13 लोगों की मौत हो गई। 60 से अधिक लोग घायल हैं। मिसाइल अटैक के डर से स्कूलों के बच्चे डरकर छुप गए। ईरान ने मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली है। ये हमले कुर्दिस्तान में ईरान विरोधी समूहों को निशाना बनाकर किए गए।