इराकी विदेश मंत्रालय(Iraqi Ministry of Foreign Affairs) ने बुधवार को घोषणा की कि बगदाद(इराक सरकार) ने इराक में ईरानी राजदूत को कुर्दिस्तान क्षेत्र में लगातार बमबारी के कारण कड़े शब्दों में विरोध जताने का इरादा किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अल-सहफ ने बयान में उल्लेख किया कि मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक राजनयिक उपाय(diplomatic measures) करेगा कि ये हमले रुकें। कुर्द सूत्रों ने बताया कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बुधवार को उत्तरी इराक पर पांच मिसाइलों से बमबारी की। रुडॉ न्यूज( Rudaw News) के अनुसार, ईरानी बमबारी ने कुर्दिस्तान की राजधानी एरबिल में कुर्द विपक्षी दल के मुख्यालय को निशाना बनाया था। पार्टी के एक अधिकारी हुसैन यज़्दान बन्ना ने मीडिया को बताया, "कुर्दिस्तान फ्रीडम पार्टी के हेडक्वार्टर पर ईरानी हमलों का असर पड़ा है।"