ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट है चौकाने वाली
ह्यूमन राइट्स वॉच ने अफगानिस्तान में शिया मुसलमानों की स्थितियों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार तालिबान और संबंधित मिलिशिया ने अक्टूबर 2021 के महीने में दक्षिणी हेलमंद प्रांत और उत्तरी बल्ख प्रांत से सैकड़ों हजारा परिवारों को जबरन बेदखल किया। इसके पहले हजारों परिवारों को दाइकुंडी, उरुजगन और कंधार प्रांतों से बेदखल कर दिया गया था। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा के बाद इन सभी पांचों प्रांतों में यहां के शिया निवासियों को घरों और खेतों को छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है।